Cm Dhami Morning Walk

Cm Dhami Morning Walk : मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी, आईटीबीपी जवानों से की मुलाकात

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजनीति
News Uttarakhand

Cm Dhami Morning Walk : मसूरी में चल रहे धामी सरकार के चिंतन शिविर की अंतिम दिन की शुरूआत योगा शिविर से हुई। लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में अयोजित चिंतन शिविर में सीएम धामी और मुख्य सचिव एसएस संधू समेत सभी लोगों ने योग किया। तो वहीं योगा क्लास से पहले सीएम धामी मॉर्निंग वॉक पर निकले।

 

Cm Dhami Morning Walk

Cm Dhami Morning Walk : सभी ने किया योग

उत्तराखंड सरकार का तीन दिवसीय चिंतन शिविर मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में चल रहा है। शिविर के आखिरी दिन की शुरुआत सीएम धामी ने मॉर्निंग वॉक से की। इस दौरान सीएम धामी ने आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी। सीएम धामी ने रास्ते में मिल रहे लोगों को भी अभिवादन स्वीकार किया।

Cm Dhami Morning Walk

जिसके बाद सीएम धामी और मुख्य सचिव एसएस संधू समेत चिंतन शिविर में सभी लोगों ने योग आसन किया।

 

Cm Dhami Morning Walk

ये भी पढ़ें : मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड, तालीम को भी किया जाएगा मॉर्डन

Leave a Reply

Your email address will not be published.