Parking Problem In Uttarakhand : उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों से पार्किंग की समस्या जल्द ही दूर हो सकती है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पार्किंग की समस्याओं को दूर करने के लिए सभी जिलाधिकारियों से प्रस्ताव मांगे है। मंत्री प्रेमचंद ने संबंधित अधिकारियों को पार्किंग की समस्या के निराकरण के भी निर्देश दिए है।
Parking Problem In Uttarakhand : निराकरण के दिए निर्देश
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड एक पर्यटक स्थल है और हर साल प्रदेश में लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते है। ऐसे में पार्किंग न होने के चलते उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और स्थानीय लोगों को भी पार्किंग की समस्या से दो चार होना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने के साथ ही सभी जिलाधिकारियों से प्रस्ताव मांगे गए है ताकि पार्किंग की समस्या से निजात मिल सकें।
ये भी पढ़ें : क्लीनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट में छोटे अस्पतालों को मिल सकती है राहत, धामी कैबिनेट में आएगी प्रस्ताव