Cm Dhami Celebrated Phooldei

Cm Dhami Celebrated Phooldei : बच्चों संग सीएम धामी ने मनाया फूलदेई, हर साल बाल पर्व के रूप में मनाया जाएगा त्योहार

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल विशेष
News Uttarakhand

Cm Dhami Celebrated Phooldei : गैरसैंण में सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बच्चों संग उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई मनाया। सीएम धामी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फूलदेई को हर साल बाल पर्व के रूप में मनाया जाएगा।

 

Cm Dhami Celebrated Phooldei

 

Cm Dhami Celebrated Phooldei : पर्व की अहम भूमिका

उत्तराखंड के लोकपर्व फूलदेई के अवसर पर सीएम धामी ने बच्चों संग पर्व को मनाया। इस दौरान बच्चों ने पारंपरिक मांगल गीतों के साथ रंग-बिरंगे प्राकृतिक पुष्पों की भी वर्षा की। सीएम धामी का कहना है कि राज्य की संस्कृति एवं परंपराओं की पहचान में लोकपर्व की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा की हमें अपने लोकपर्व और लोक परंपराओं को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास करने होंगे।

Cm Dhami Celebrated Phooldei

उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी लोक संस्कृति और लोक परंपराओं से जुड़े रखने के लिए फूलदेई को आने वाले समय में संस्थागत तरीके से बाल पर्व के रूप में हर साल मनाया जाएगा।

 

Cm Dhami Celebrated Phooldei

 

ये भी पढ़ें : मालवीय घाट पर रील बनाना युवतियों को पड़ा भारी, गंगा सभा ने दर्ज कराई आपत्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published.