Land Captured By Satellite

Land Captured By Satellite : सेटेलाइट से पकड़े जाएंगे सरकारी जमीनों के कब्जे, पोर्टल हो रहा तैयार

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Land Captured By Satellite : उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे और अवैध निर्माण को सेटेलाइट से पकड़ा जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अवैध ​कब्जों और निर्माण को हटाने के सेटेलाइट का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आईटीडीए व यूसैक ने इस पर काम शुरू कर दिया है और पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है।

 

Land Captured By Satellite

Land Captured By Satellite : रजिस्टर और डिजिटल इन्वेंटरी तैयार

प्रदेश में इन दिनों अवैध अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी हो रही है। ऐसे में सरकारी जमीनों पर धीरे-धीरे होने वाले अवैध कब्जे और अवैध निर्माण के लिए सेटेलाइट का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसके लिए सभी विभाग अपनी जमीनों के रजिस्टर और डिजिटल इन्वेंटरी तैयार करने में लग गए है।

Land Captured By Satellite

सेटेलाइस से 25 सेंटीमीटर ऊंचाई तक के अवैध कब्जों की तस्वीर साफ हो सकेगी। इतना ही नहीं एक ऐसा पोर्टल भी तैयार किया जा रहा जो हर तिमाही प्रदेश की सभी सरकारी जमीनों का सेटेलाइट डाटा लेगी। जिसके बाद जहां भी अवैध कब्जे होंगे वहां के लिए यह सॉफ्टवेयर अलर्ट जारी करेगा।

 

Land Captured By Satellite

ये भी पढ़ें : लव जिहाद को लेकर सीएम धामी सख्त, संदिग्धों की होगी जांच

Leave a Reply

Your email address will not be published.