Car Accident In Tehri : टिहरी में हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां नरेंद्रनगर में आगराखाल सड़क मार्ग पर सलडोगी के पास एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं सूचना पाकर एसडीआरएफ ढलवाला की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।
Car Accident In Tehri : घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम
आगराखाल सड़क मार्ग पर सलडोगी के पास मंगलवार को दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर आगराखाल सड़क मार्ग पर सलडोगी के पास गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं घटना पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट का कहना है कि कार में तीनों सवार लोग आगरा खाल से कखील गांव जा रहे थे कि सलडोगी के पास कार खाई में गिर गई और हादसे में तीनों की मौत हो गई। उन्होंनें कहा कि कार में सवार तीनों टिहरी जिले के रहने वाले थे।
ये भी पढ़ें : कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास आदमखोर बाघों का बड़ा हमला, प्रशासन हुआ फिसड्डी साबित