Cm Dhami Statement On Joshimath

Cm Dhami Statement On Joshimath : सीएम धामी का बयान, जोशीमठ को बचाना और लोगों की सुरक्षा करना सरकार की पहली प्राथमिकता

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली राजकाज राजनीति हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Cm Dhami Statement On Joshimath : जोशीमठ में खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। प्रभावित लोगों को अपना अशियाने खोने का डर लगातार सता रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि जोशीमठ को बचाना और लोगों के जानमाल की सुरक्षा करना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

 

Cm Dhami Statement On Joshimath

Cm Dhami Statement On Joshimath : 81 परिवार सुरक्षित

सीएम धामी ने सभी लोगों से अपील की है कि वे इस समय मिल जुलकर जोशीमठ को बचाने को आगे आएं। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ ही जितने सामाजिक और राजनीतिक संगठन है सभी को एक टीम वर्क के रूप में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब तक 81 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। इतना ही नहीं एक नया भू-धंसाव जोन बना है उसकी जद में 678 परिवार आ रहे है उन्हें भी शिफ्ट किया जाएगा।

Cm Dhami Statement On Joshimath

Cm Dhami Statement On Joshimath : उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों के लिए लघु व दीर्घकालिक योजना पर तेजी से आगे बढ़ रही हैं। पीपलकोटी, गौचर आदि कई स्थानों पर जहां भी सुरक्षित जमीनें उपलब्ध है वहां पर प्रभावितों को बसाने की योजना पर भी काम शुरू किया जा रहा है। मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार जोशीमठ भू-धंसाव की समीक्षा कर रहे हैं।

 

Cm Dhami Statement On Joshimath

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी के बयान पर भड़के पुरोहित, दी बड़ी चेतावनी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.