Congress's Protest In Secretariat

Congress’s Protest In Secretariat : सहकारिता भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, सचिवालय के सामने दिया धरना

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

Congress’s Protest In Secretariat : सहकारिता भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सोमवार को कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर सचिवालय के सामने धरना दिया। वहीं पीसीसी के नए मुखिया करण माहरा ताजपोशी के बाद सीधे धरने स्थल पर पहुंचे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे।

Congress’s Protest In Secretariat :

Congress's Protest In Secretariat

स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए जांच—करण : 

सचिवालय के सामने आज सहकारिता भर्ती घोटाले को लेकर कांग्रेसियों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के नए मुखिया करण माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार के इस घोटाले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घोटाले के बाद सरकार ने बिल्ली को ही दूध की रखवाली के लिए बैठाने का काम किया है।

Congress's Protest In Secretariat

Congress’s Protest In Secretariat : तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस मामले की किसी स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराई जाए जिसकी अगुवाई कोई पूर्व न्यायाधीश करें। पूर्व पीसीसी चीफ गणेश गोदियाल ने कहा कि पिछले 5 सालों में बीजेपी सरकार ने मंत्री केवल घोटाले करने के लिए बनाए गए है।

Congress's Protest In Secretariat

ये भी पढ़ें : प्रीतम सिंह और सीएम धामी की मुलाकात के कई सियासी मायने

Leave a Reply

Your email address will not be published.