Damage From Mountain To Plain

Damage From Mountain To Plain : भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक नुकसान, खुला बदरीनाथ हाईवे

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली देवभूमि पोलखोल देहरादून विशेष
News Uttarakhand

Damage From Mountain To Plain उत्तराखंड में मौसम के अलर्ट के बाद भारी बारिश आफत बनकर लोगों पर बरस पड़ी है। जहां पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश से अपना कहर बरपाया हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।

Damage From Mountain To Plain : 

Damage From Mountain To Plain

हाईवे पर आवाजाही शुरू : 

भारी के बारिश कारण नाम लामबगड़ नाला उफान पर आ गया था। हालांकि कड़ी मशक्कत से 22 घंटों बाद बदरीनाथ हाइवे खोला गया। बता दें कि भारी भूस्खलन के कारण बदरीनाथ हाईवे का कुछ हिस्सा बह गया था। जिससे रास्ते के दोनों तरफ दो हजार से ज्यादा यात्री फंसे हुए थे। वहीं हाईवे खुलने के बद्रीनाथ के लिए 100 बहनों को रवाना किया गया। लेकिन अभी भी जोशीमठ और गोविंदघाट में कई यात्री रुके हुए हैं। हाईवे पर आवाजाही तो शुरू हो चुकी है। लेकिन अभी भी प्रशासन द्वारा ऐतिहास बरतने के लिए कहा गया है।

Damage From Mountain To Plain

Damage From Mountain To Plain : वहीं मौसम विभाग द्वारा देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही आगामी 2 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। बारिश से अभी भी राज्य में 186 सड़कें बंद हैं।

Damage From Mountain To Plain

ये भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने का आरोप , जान को खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published.