DM And SSP Transferred In Deharadun : उत्तराखंड शासन से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी का तबादला किया गया है। शासन की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
DM And SSP Transferred In Deharadun :
मिली जिम्मेदारी :
राजधानी देहरादून में जिलाअधिकारी पद से डॉ आर राजेश कुमार हटाए गए और अब अपर सचिव सोनिका को देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई हैै।
DM And SSP Transferred In Deharadun : बता दें इससे पहले सोनिका स्मार्ट सिटी की सीईओ रह चुकी हैं। इसके साथ ही देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी पद से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी की जिम्मेदारी दी गई। अब दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का एसएसपी बनाया गया।
ये भी पढ़ें : घरों में ना पनपने दें मच्छरों का लार्वा, देना पड़ेगा जुर्माना