Roof Of School In Roorkee Fell

Roof Of School In Roorkee Fell : रुड़की में जर्जर स्कूल की गिरी छत , मलबे में दबी सांसें

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल विशेष हरिद्वार हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Roof Of School In Roorkee Fell : रुड़की में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक जर्जर स्कूल के भवन की दीवार को तोड़ रहे मजदूर के ऊपर छत भरभरा कर गिर पड़ी और इसमें एक मजदूर मलबे में दब गया। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Roof Of School In Roorkee Fell :

Roof Of School In Roorkee Fell

जर्जर स्कूल तोड़ते समय छत गिर गई हालाकिं इस दौरान दो मजदूरों ने भागकर जान बचा ली। लेकिन एक मजदूर मलबे में दब गया। वहीं सूचना मिलने पर नगर निगम और अग्निशमन की टीमें मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। बता दें कि रुड़की के पड़ाव मोहल्ले में एक स्कूल की हालत बेहद जर्जर होने के कारण वह काफी समय से बंद है। ऐसे में नगर निगम ने जर्जर भवन को तोड़ने का निर्णय लिया और जब मजदूर स्कूल की दीवारें तोड़ रहे थे तो अचानक से दीवार और छत भरभरा कर गिर पड़ी।

Roof Of School In Roorkee Fell

Roof Of School In Roorkee Fell : हालांकि पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। बताया जा रहा है कि मजदूर ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं और वह खतरे से बाहर है।

Roof Of School In Roorkee Fell

ये भी पढ़ें :  देहरादून में डीएम और एसएसपी के हुए तबादले , इनको मिली जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published.