Heavy Snowfall In Joshimath

Heavy Snowfall In Joshimath : भू धंसाव के बाद बर्फबारी बनी मुसीबत, रुका ध्वस्तीकरण का कार्य

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली पर्यटन राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Heavy Snowfall In Joshimath : जोशीमठ में भू—धसाव के बाद अब बर्फबारी ने आपदा प्रभावित लोगों पर दोहरा सितम करना शुरू कर दिया। सुबह से हो रही भारी बर्फबारी के बाद तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है जिसके ​चलते लोग घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए हैं। तो वहीं भारी बर्फबारी के चलते धवस्तिकरण का कार्य भी रूक गया है।

 

Heavy Snowfall In Joshimath

Heavy Snowfall In Joshimath : घरों में कैद लोग

आपदाग्रस्त जोशीमठ में एक तरफ जहां जबरदस्त बर्फबारी का दौर जारी है और शहर में कई फीट बर्फ जमा हो गई है तो वही बर्फबारी के चलते धवस्तिकरण का कार्य भी रुक गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा खौफनाक बात तो ये है कि घरों में पड़ी दरारें भी लगातार बढ़ती जा रही है लेकिन उसके बावजूद भी ठंड के सितम से बचने के लिए लोग दरार पड़े घरों में रहने को मजबूर है।

Heavy Snowfall In Joshimath

Heavy Snowfall In Joshimath : बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पहले ही जोशीमठ में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी जिसके बाद आज सुबह से ही भारी बर्फबारी के बाद जोशीमठ ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है जिससे जोशीमठ में रह रहे लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है।

 

Heavy Snowfall In Joshimath

 

ये भी पढ़ें : देवभूमि की भूतिया जगह, जहां जाने से कांपती है रूंह

Leave a Reply

Your email address will not be published.