Liquor Sold In Haridwar : नए साल के स्वागत के लिए उत्तराखंड को दुल्हन की तरह सजाया गया। जहां पर्यटकों की बढ़ती आमद से प्रदेश गुलजार हो गया तो वहीं कई लोगों ने जश्न में खूब जाम छलके। अकेले हरिद्वार में 2 दिनों के अंदर करीब 3 करोड रुपए की शराब बिकी।
Liquor Sold In Haridwar : आबकारी ने दिए आंकड़े
हरिद्वार में इस साल नए साल का जश्न कुछ अलग ही अंदाज में हुआ। हरिद्वार में नए साल के मौके पर करीब 3 करोड रुपए की दारू पी गई। जिला आबकारी हरिद्वार ने आंकड़े जारी करते हुए कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 30,000 इंग्लिश की बोतले जबकि 28000 देसी की बोतले बेची गई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2 दिनों में हरिद्वार में करीब 3 करोड रुपए की शराब की बिक्री हुई है।
बता दें कि इस साल सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट के साथ ही शराब की दुकानों को तय समय से अधिक खोलने के आदेश दिए थे। जिसके बाद बड़ी संख्या में धर्मनगरी हरिद्वार में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने पहुंचे और इस खास मौके पर हरिद्वार में जमकर जाम छलके।
ये भी पढ़ें : स्कूल जाने की उम्र में सड़कों पर उतरे बच्चे, रेलवे ने जमीन से अतिक्रमण हटाने का सुनाया फरमान