Maa Nanda Sunanda Fair Concludes

Maa Nanda Sunanda Fair Concludes : मां नंदा-सुनंदा मेले का हुआ समापन , निकाली भव्य शोभा यात्रा

अल्मोड़ा उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल धर्म/संस्कृति नैनीताल विशेष
News Uttarakhand

Maa Nanda Sunanda Fair Concludes : कुमाऊं का ऐतिहासिक मां नंदा-सुनंदा मेले का भव्य रुप से समापन हो गया है। समापन से पहले पूरे शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई। जिसमें दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

Maa Nanda Sunanda Fair Concludes :

Maa Nanda Sunanda Fair Concludes

मां नंदा मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, फिर मां की डोली पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। इसके बाद मां नंदा-सुनंदा की मूर्ति का विधिवत रूप से विसर्जन किया गया। वहीं नंदा सुनंदा की भव्य शोभा यात्रा नैनीताल और रानीखेत में भी निकाली गई और इसके साथ नंदा देवी महोत्सव का समापन हुआ। बता दें कि सुबह से ही नंदा देवी के मंदिर में पूजा के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और मां नंदा सुनंदा के जयकारों व भजन कीर्तन के साथ शोभा यात्रा निकली।

Maa Nanda Sunanda Fair Concludes

Maa Nanda Sunanda Fair Concludes : वहीं पुरोहितों ने भी शोभा यात्रा की आरती उतारी तो शोभा यात्रा में स्कूली बच्चों ने परंपरागत वेशभूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रम और छोलिया नृत्य भी किया गया। सभी ने मां नंदा सुनंदा को नम आंखों के साथ विदाई दी।

Maa Nanda Sunanda Fair Concludes

ये भी पढ़ें :  देहरादून में इस दिन से दिखेगा क्रिकेट का रोमांच , पहुंचेंगे कई धुरंधर

Leave a Reply

Your email address will not be published.