Man Eating Tiger Trapped

Man Eating Tiger Trapped : वन विभाग के पिंजरे में फंसा आदमखोर बाघ, कुछ दिन पहले महिला को बनाया था शिकार

उत्तराखंड अल्मोड़ा गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल विशेष
News Uttarakhand

Man Eating Tiger Trapped : अल्मोड़ा जिले के कूपी गांव में बाघ के आंतक से वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को छुटकारा दिला दिया है। बता दें कि बीते 1 मार्च को बाघ ने गांव की महिला पर हमला किया था जिसमें महिला की जान चली गई थी जिसके बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा था।

Man Eating Tiger Trapped : 

Man Eating Tiger Trapped

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के कूपी गांव में वन विभाग ने एक बाघ को आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लियस। बाघ ने बीते 1 मार्च को गडुडी देवी को मौत के घाट उतारा था जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम लगाते हुए वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग की थी जिसपर बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पिंजरा लगाया और बाघ को पकड़ लिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा बाघ को नैनीताल चिड़ियाघर ले जाया गया।

Man Eating Tiger Trapped

ये भी पढ़ें : होली के पर्व पर रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published.