Poisonous Gas In BHEL Ranipur Factory

Poisonous Gas In BHEL Ranipur Factory : भेल रानीपुर कारखाने से फैली जहरीली गैस , कर्मियों की हालत बिगड़ी

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं राजकाज विशेष हरिद्वार
News Uttarakhand

Poisonous Gas In BHEL Ranipur Factory : भेल रानीपुर कारखाने में भट्टी का तापमान बढ़ने से कार्बन मोनो ऑक्साइड आस पास के क्षेत्र में फैल गई। जिसकी चपेट में आने के कारण चार संविदा कर्मियों की हालत बिगड़ गई। जिससे सीएफएफपी यूनिट में आज हड़कप मच गया। चारों संविदा कर्मियों को तत्काल भेल के मुख्य चिकित्सालय ले जाया गया।

Poisonous Gas In BHEL Ranipur Factory : 

Poisonous Gas In BHEL Ranipur Factory

अस्पताल में रेफर : 

देर रात भेल रानीपुर कारखाने में अचानक से भट्टी ताप बढ़ने के कारण आस पास क्षेत्र में कार्बन मोनो ऑक्साइड फैल गई। जिसके चलते वहां मौके पर मौजूद संविदा कर्मी शमसुद्दीन, राहुल, अमित एवं एक और कर्मी की गैस के कारण पूरे शरीर पर एलर्जी हो गई। जिसके बाद चारों को तत्काल भेल मुख्य चिकित्सालय लाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पैनल के अस्पताल में रेफर किया गया।

Poisonous Gas In BHEL Ranipur Factory

ये भी पढ़ें : वन विभाग के पिंजरे में फंसा आदमखोर बाघ, कुछ दिन पहले महिला को बनाया था शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published.