Miss Universe 2021

Miss Universe 2021 : 21 साल बाद रचा इतिहास, भारत की हरनाज कौर संधू ने जीता मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब ।

मनोरंजन विशेष
News Uttarakhand

Miss Universe 2021 : भारत की हरनाज कौर संधू बनी मिस यूनिवर्स। भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का टाइटल जीता है। 80 देशों के प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए 21 साल बाद भारत ने खिताब अपने नाम किया। 2021 का 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता इजराइल के इलियट में आयोजित की गई। हरनाज़ को पिछले साल की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया ।

Miss Universe 2021 : 

Miss Universe 2021

कौन है हरनाज कौर संधू :

Miss Universe 2021 : हरनाज़ संधू मूल रूप से पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। हरनाज़ पेशे से मॉडल हैं और वो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की पढ़ाई कर रही हैं। हरनाज संधू रियल लाइफ में भी बेहद ग्लैमरस हैं और अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती है। संधू ने साल 2017 में टाइम्स फ्रेश फेस जीता, 17 साल की उम्र में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व किया। बाद में उन्होंने LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब जीता। हरनाज दो पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं एक का नाम यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे है।

Miss Universe 2021

मिस यूनिवर्स 2021 के खिताब की विजेता :

Miss Universe 2021 : हरनाज़ को पिछले साल की मिस यूनिवर्स मेक्सिको की एंड्रिया मेजा ने ताज पहनाया। पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने तीसरे स्थान पर रहीं।

Miss Universe 2021

तीसरी बार जीता भारत ने मिस यूनिवर्स टाइटल :

Miss Universe 2021 : हरनाज कौर संधू से पहले केवल दो भारतीयों नें जीता थी मिस यूनिवर्स टाइटल साल 1994 में अभिनेता सुष्मिता सेन और साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था |

ये भी पढ़ें : बीजेपी विधायक हरबंश कपूर के निधन से राज्यभर में शोक की लहर

Leave a Reply

Your email address will not be published.