Naina Devi Bird Reserve : प्रभारी वन सरंक्षक टीआर विजुलाल ने चार्ज संभाल लिया। नैनीताल पहुंचे टीआर विजुलाल ने कहा उनकी प्राथमिकता में पर्यटकों के लिए नैना देवी बर्ड सेंचुरी को विकसित करना होगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही वनों की सुरक्षा भी हो सकेगी।
Naina Devi Bird Reserve : वनों की होगी सुरक्षा
नैनीताल पहुंचे प्रभारी वन सरंक्षक टीआर विजुलाल का कहना है कि पर्यटकों के लिए नैना देवी बर्ड सेंचुरी को विकसित किया जाएगा जिससे लोगों को रोजगार मिलने के साथ वनों की सुरक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा विगत वर्षों में वन विभाग द्वारा इस क्षेत्र से शिकारियों को भी पकड़ा गया।
नैना देवी बर्ड सेंचुरी को पर्यटकों के लिए विकसित करने से वन विभाग को भी आमदनी के होगी। उन्होंने कहा वन्य जीव संघर्ष के दौरान लंबित मामलों और पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें निस्तारित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : उड़ीसा रेल दुर्घटना पर सीएम धामी ने जताया दुख, चंपावत में कार्यक्रम किए निरस्त