Nhm Recruitment Orders : उत्तराखंड मे जल्द ही एनएचएम में 883 कर्मियों की नियुक्ति होगी। दरअसल सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत रिक्त 883 पदों पर जल्द नियुक्ति करने की तैयारी में है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं। साथ ही विभाग में मृतक आश्रितों को जल्द नियुक्ति व प्रमोशन के खाली पद भी जल्द भरने को कहा है।
Nhm Recruitment Orders : धन सिंह रावत की मीटिंग
आपको बता दें कि डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में विभागीय अफसरों की बैठक ली। मंत्री ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर करने को उनकी रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष करने का प्रस्ताव बनाने को कहा। उन्होंने एनएचएम का बजट तय समय में खर्चने के भी निर्देश दिए।
मंत्री ने डॉक्टर, प्रशासनिक, तकनीकी, पैरामेडिकल संवर्ग के खाली पद जल्द प्रमोशन से भरने व मृतक आश्रितों को जल्द नियुक्ति देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन मामलों में बिना किसी देरी के तेजी से काम शुरू किया जाए।
ये भी पढ़ें : नाबालिक अपहरण मामले ने पकड़ा जोर, लोगों ने विधायक से की जांच की मांग