Pauri District Panchayat

Pauri District Panchayat : एक बार फिर चर्चाओं में पौड़ी जिला पंचायत, बजट प्रक्रिया पर उठे सवाल

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल पौड़ी गढ़वाल मिशन २०२२ राजकाज विशेष
News Uttarakhand

Pauri District Panchayat : पौड़ी की जिला पंचायत हमेशा से अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में रही है। इस बार भी वित्तीय वर्ष के बजट को लेकर जिला पंचायत में फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

Pauri District Panchayat

जहां 1 वित्त वर्ष समाप्त होने के बाद अगले वित्त वर्ष को लेकर बजट प्रक्रिया शुरू की जाती है तो वहीं जिला पंचायत पौड़ी की बजट प्रक्रिया अभी तक शुरू ही नहीं हो पाई है।

Pauri District Panchayat : 

Pauri District Panchayat

कब होगा बजट प्रस्तुत—शांति :

पौड़ी की जिला पंचायत का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लग गया है। जहां एक तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष बजट प्रस्तुत करने में लापरवाही जता रही है तो उधर अपर मुख्य अधिकारी निर्धारित समय तक बजट प्रस्तुत न किए जाने की बात कह रहे है। जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने कहा कि जिला पंचायत का बजट प्रस्तुत करने में लापरवाही हुई है जिससे विकास कार्यों में रुकावटें आएंगी तो

Pauri District Panchayat

Pauri District Panchayat : वहीं जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी तेज सिंह का कहना है कि बजट प्रस्तुत करने में निश्चित रूप से विलंब हुआ है लेकिन बजट की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लेकिन निर्धारित समय तक जिला पंचायत में बजट प्रस्तुत न किए जाने के कारण अब शासन से स्वीकृति लेनी होगी।

ये भी पढ़ें : हरीश रावत ने एक बार फिर सीएम धामी की करी तारीफ

Leave a Reply

Your email address will not be published.