Plastic Free In Kedarnath

Plastic Free In Kedarnath : प्लास्टिक मुक्त होगी केदारनाथ यात्रा, प्रशासन ने शुरू की नई पहल

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज राजनीति रुद्रप्रयाग लाइफस्टाइल विशेष
News Uttarakhand

Plastic Free In Kedarnath : केदारनाथ यात्रा मार्ग में प्लास्टिक की बोतलों में QR कोड लगा प्लास्टिक की बोतलों को यात्रियों द्वारा ही जमा करने की सफल मुहिम के बाद अब रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन इस बार एक कदम ओर आगे बढ़ केदारनाथ यात्रा को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नई पहल शुरू कर रहा है।

 

Plastic Free In Kedarnath

Plastic Free In Kedarnath : पत्तों से बनेगी डिस्पोजल थालियां

प्रशासन की इस पहल से केदारनाथ यात्रा के दौरान प्लास्टिक की थाली, प्लेट डिस्पोजल से होने वाले कूड़े से मुक्ति मिल सकती है। जिला प्रशासन ने अब मालू के पत्तों से डिस्पोजल थालियां प्लेट बनाने की नई मुहिम शुरू की है। जिसमें कालीमठ के पास जाल मल्ला गांव में महिला समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बाद मशीनें उपलब्ध करवायी गयी हैं।

Plastic Free In Kedarnath

जिसके बाद अब मालू के पत्तों की थालियां प्लेट बनाने का काम शुरू हो गया है, अब प्रशासन यात्रा मार्ग के होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों में इन्हें पहुंचाने में भी मदद करेगा।

 

 

Plastic Free In Kedarnath

 

ये भी पढ़ें : आवासीय मकानों तक पहुंची जंगलों की आग, लोगों में मचा हड़कंप

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.