Forest Fire Reached Houses

Forest Fire Reached Houses : आवासीय मकानों तक पहुंची जंगलों की आग, लोगों में मचा हड़कंप

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन पौड़ी गढ़वाल राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Forest Fire Reached Houses : उत्तराखंड में 15 फरवरी से शुरू हुए फायर सीजन के चलते कई जंगल आग की चपेट में आना शुरू हो गए है। जंगलों की आग आवासीय मकानों तक पहुंच रही है जिसके चलते लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। वहीं सतपुली तहसील के अंतर्गत चौमासुधार और ध्याड़ी गांव में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

 

Forest Fire Reached Houses

Forest Fire Reached Houses : वनाग्नि पर पाया काबू

पौड़ी में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ने लगी है। चौमासुधार और ध्याड़ी गांव में विकराल आग लोगों के आवास तक पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया है। वहीं लगी आग को बुझाने के लिए सतपुली प्रशासन और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करने के बाद सफलता मिली। सतपुली उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Forest Fire Reached Houses

उप जिला अधिकारी का कहना है कि ग्रामीणों से जंगल में आग लगने की घटना साझा करने की अपील की गई है ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके।

 

Forest Fire Reached Houses

 

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने किया निर्माणाधीन केवी का औचक निरीक्षण, काम पूरा करने के दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published.