Premchand Aggarwal Scolded Officer

Premchand Aggarwal Scolded Officer : निर्माण कार्य में कोताही बरतने पर अधिकारी पर भड़के मंत्री प्रेमचंद, दी ये चेतावनी

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति
News Uttarakhand

Premchand Aggarwal Scolded Officer : विधानसभा ऋषिकेश में अधूरे पड़े निर्माण कार्य को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की नाराजगी देखने को मिली जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही अधिकारी को तलब कर जमकर फटकार लगाई और लंबित कार्य को 3 दिन के भीतर दोबारा शुरू करने की चेतावनी दी।

 

Premchand Aggarwal Scolded Officer

Premchand Aggarwal Scolded Officer : 3 दिन का दिया समय

बता दें कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हरिद्वार रोड़ स्थित पुरानी चुंगी के पास पहुंचे जहां उन्होंने कोयल घाटी से चंद्रभागा पुल तक अधूरे पड़े नाले के निर्माण कार्य और सड़क चौड़ीकरण के काम में लापरवाही बरतने को लेकर अधिकारी को जमकर फटकार लगाई।

Premchand Aggarwal Scolded Officer

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अधिकारी को 3 दिन में बंद पड़े काम को शुरू करने के साथ ही 31 मार्च तक निर्माण कार्य को पूरा करने की चेतावनी दी। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि तय समय के अनुसार कार्य पूरा नहीं किया गया तो कार्यवाही की जाएगी।

 

Premchand Aggarwal Scolded Officer

 

ये भी पढ़ें : 5 फरवरी को उत्तराखंड आएंगे रविशंकर प्रसाद, बताएंगे आम बजट की खूबियां

Leave a Reply

Your email address will not be published.