Ruchin Singh Cremated

Ruchin Singh Cremated : शहीद रुचिन सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा कुनीगाड़ गांव, अंतिम दर्शनों के लिए लोगों को लगा जमावड़ा

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चमोली राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल विशेष शख्सियत हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Ruchin Singh Cremated : जम्मू के राजौरी में शहीद हुए रूचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक के कुनीगाड़ गांव पहुंच गया है। तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को देखकर ​परिजन बिलख उठे। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए गांव में करीब 500 से अधिक लोग पहुंचे है।

 

Ruchin Singh Cremated

Ruchin Singh Cremated : महादेव घाट पर होगा अंतिम संस्कार

राजौरी कोटरंगा सब डिवीजन केसरी हिल क्षेत्र में शहीद हुए रूचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर उनके गांव गैरसैंण ब्लॉक के कुनीगाड़ पहुंच गया है। शहीद के पार्थिव को देखकर परिजन शरीर पर लिपट गए।

Ruchin Singh Cremated

बताया जा रहा है कि शहीद के अंतिम विदाई देने के लिए क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल सहित गांव में करीब 500 से अधिक लोग पहुंचे हैं। शहीद का अंतिम संस्कार कुछ देर में महादेव घाट पर किया जाएगा।

 

Ruchin Singh Cremated

 

ये भी पढ़ें : भारी विरोध के बीच हटाई गई चंदन वाली मजार, भारी पुलिस बल मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published.