Satpal Maharaj In Tehri : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज टिहरी दौरे पर रहे। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मंत्री सतपाल ने टिहरी जिला मुख्यालय को करोड़ों की सौगात दी। मंत्री सतपाल महाराज ने नई टिहरी में करीब 20 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
Satpal Maharaj In Tehri : चेक वितरित
टिहरी में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विकास भवन में करीब 20 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने टिहरी बांध प्रभावित नंद गांव, गडोली आदि गांव के चिन्हित 101 परिवारों को करीब 29 करोड़ रूपए के चेक भी वितरित किए।
इतना ही नहीं मंत्री सतपाल ने बांध प्रभावित रौलकोट गांव के 113 परिवारों को लॉटरी के माध्यम से आवासीय और कृषि भूखंड के आवंटन पत्र का वितरित किया।
ये भी पढ़ें : अंकिता भंडारी मर्डर केस में चार्जशीट तैयार, सोमवार को कोर्ट में होगी पेश