Snowfall In Kedarnath Dham : केदारनाथ यात्रा के लिए गिनती के ही दिन बचे हैं ऐसे में खराब मौसम लगातार प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है। 18 दिनों से केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी से तैयारी प्रभावित हो रही है तो वहीं भारी बर्फबारी के कारण कुबेर गदेरे में पैदल मार्ग फिर से बाधित हो गया है।
Snowfall In Kedarnath Dham : पैदल मार्ग अवरूद्ध
उत्तराखंड में कई दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी ने चार धाम यात्रा की तैयारियों को प्रभावित कर दिया है। केदारनाथ में लगातार हो रही बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है जबकि आज सुबह से धाम में हल्के बादल छाए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लोनिवि के अवर अभियंता सुरेंद्र रावत का कहना है कि भारी बर्फबारी के कारण गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग कुबेर गदेरे में बाधित हो गया है और हिमखंड रास्ते में खिसक गए है।
Snowfall In Kedarnath Dham : उन्होंने कहा कि गौरीकुंड से लिनचोली के बीच पैदल मार्ग पर पुश्ते टूट गए हैं और टूटे पुश्तों, रेलिंग की मरम्मत की जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जल संस्थान भी पेयजल लाइन बिछा रहा है और स्टैंड पोस्ट की मरम्मत करवाई जा रही है।
ये भी पढ़ें : छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया को मिली जान से मारने की धमकी, अश्लील वीडियो पोस्ट