Sun Rise Of The Zodiac : सूर्य के राशि परिवर्तन से मेष राशि के जातकों की आय में वृद्धि हो सकती है, वृषभ राशि वालों के मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है। कन्या राशि वालों को शत्रुओं पर जीत मिलेगी। इन राशि वालों से जुड़े लोगों को सेहत संबंधी परेशानी होगी धनु राशि वालों को मेहनत का फायदा मिलेगा नौकरी व व्यवसाय में तरक्की के योग बनेंगे।
Sun Rise Of The Zodiac :
इन राशियों का सूर्य उदय:
मिथुन– मिथुन राशि वालों को सूर्य राशि परिवर्तन का लाभ मिलेगा। सूर्य आपकी राशि के ग्यारहवें यानी आय भाव में प्रवेश किया है। सूर्य गोचर की अवधि में आपकी आय में वृद्धि के योग बनेंगे।
Sun Rise Of The Zodiac : 
मेष और मकर राशि :
Sun Rise Of The Zodiac : मेष- सूर्य गोचर आपकी राशि के नवम यानी भाग्य भाव किया है। जिसके प्रभाव से आपको किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं। मंगल और सूर्य के बीच मित्रता का भाव होने से आपको लाभ मिलेगा।
मकर- मकर राशि वालों के लिए सूर्य राशि परिवर्तन लाभकारी रहेगा। इस दौरान सूर्य आपकी राशि के दूसरे यानी धन भाव में गोचर कर चुके हैं। आय में वृद्धि होगी। रूका हुआ धन वापस मिल सकता है।
Sun Rise Of The Zodiac :
वृषभ- सूर्य आपकी राशि के दशम यानी कर्म भाव में गोचर हुआ है। इस दौरान आपको नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं। नया व्यापार शुरू करने के लिए समय उत्तम है। कार्यस्थल पर आपकी प्रशंसा हो सकती है।
ये भी पढ़ें : देवभूमि की वादियों का लुफ्त उठा रहे ‘मिस्टर खिलाड़ी’, जवानों के साथ खेला वॉलीबॉल