Teacher Arrested From Lohaghat

Teacher Arrested From Lohaghat : UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ को मिली एक और सफलता, लोहाघाट से शिक्षक हुआ गिरफ्तार

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल/कुमाऊं चम्पावत देवभूमि पोलखोल मिशन २०२२ राजकाज रोजगार विशेष
News Uttarakhand

Teacher Arrested From Lohaghat : एसटीएफ द्वारा उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का दौर लगातार जारी है। ऐसे में एसटीएफ को इस केस में एक और सफलता मिली है। एसटीएफ ने कुमाऊं के लोहाघाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार कर लिया है।

Teacher Arrested From Lohaghat : 

Teacher Arrested From Lohaghat

अब तक 29 लोग गिरफ्तार : 

एसटीएफ का कहना है कि आरोपी बलवंत सिंह वह शख्स है जो शशिकांत का दाहिना हाथ बनकर रिजॉर्ट में छात्रों को नकल के पेपर मुहैया कराने में शामिल था। बताया जा रहा है कि सामूहिक रूप से पेपर लीक के लिए कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में 50-60 स्टूडेंट्स एकत्र हुए थे और बलवंत सिंह रौतेला को गहन पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Teacher Arrested From Lohaghat

Teacher Arrested From Lohaghat : बलवंत सिंह ने करीब 40 छात्रों को उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया गया था। बता दें कि अब तक पेपर लीक मामले में 29 लोग गिरफ्तार हो चुके है।

Teacher Arrested From Lohaghat

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी के श्मशान घाट में मची अफरा-तफरी , बहे तीन शव

Leave a Reply

Your email address will not be published.