Temple Of Mansa Devi

Temple Of Mansa Devi : मां काली का ऐसा मंदिर जहां डाकू सुल्तान भी झुकाता था सर

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल धर्म/संस्कृति पर्यटन विशेष हरिद्वार
News Uttarakhand

Temple Of Mansa Devi : देवभूमि उत्तराखंड में कई पौराणिक मंदिर स्थापित हैं। वहीं धर्मनगरी हरिद्वार में चंडी देवी और मनसा देवी की बड़ी मान्यता है। देश के कोने-कोने से लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। वहीं हरिद्वार में मां काली का ऐसा मंदिर है। जहां डाकू सुल्तान भी अपना शीश नवाता था और पूजा-अर्चना करता था। यह मंदिर डेढ़ सदी से भी ज्यादा समय के पहले का है जो एक बरगद के पेड़ पर है ।

Temple Of Mansa Devi

Temple Of Mansa Devi : 

Temple Of Mansa Devi

यहां है मन्दिर :

Temple Of Mansa Devi : हरिद्वार से लगभग 20 किलोमीटर दूर खाता गांव में 150 साल पुराने बरगद के पेड़ के पास काली माता का मंदिर है। कहा जाता है कि यह मंदिर मुगलों के समय से यहां माता की पुरानी मूर्ति स्थापित है और यहां डाकू सुल्ताना भी घने जंगलों के बरगद के पेड़ के काली मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए आता था। आज के समय भी यहां दूर-दूर से लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। मान्यता है कि यहां जो भी मांगा जाता है वो मुराद जरूर पूरी होती है।

Temple Of Mansa Devi

ये भी पढ़ें :  उत्तराखंड के इन जिलों का महात्मा गांधी ने किया था भ्रमण, आज भी निशां हैं ताजे

Leave a Reply

Your email address will not be published.