Traveling Becomes Expensive

Traveling Becomes Expensive : राज्य में सफर करना हुआ महंगा , बढ़ा किराया

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून राजकाज लाइफस्टाइल विशेष
News Uttarakhand

Traveling Becomes Expensive : प्रदेश में बढ़ती महंगाई के बीच रोडवेज बसों ऑटो विक्रम के साथ ही निजी बस का सफर भी महंगा हो गया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में वाहनों के किराए की नई दरें जारी की गई।

Traveling Becomes Expensive :

Traveling Becomes Expensive

बढ़ा किराया : 

दो साल बाद राज्य में वाहनों का किराया बढ़ाया गया है। इसमें सवारी वाले वाहनों में 15 से 27 फिसदी तक की बढ़ोतरी तो माल भाड़े में 28 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में सभी वाहनों के बड़े किराए की दरें जारी की गई। जिस पर परिवहन आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी का कहना है चारधाम यात्रा के लिए बसों किराए में 27% टैक्सी और बस के किराए में 22% वहीं ऑटो और विक्रम के किराए में 15 से 18% बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि साल 2016 से अभी तक किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

Traveling Becomes Expensive

Traveling Becomes Expensive : इसके अलावा एसडीए सचिव सनत कुमार सिंह का कहना है एंबुलेंस और ई रिक्शा के लिए पहली बार किराए की दरें निर्धारित हुई हैं साथ ही पहाड़ी मार्गों पर अब प्रति किलोमीटर 183 पैसे तो मैदानी मार्गों में 128 प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे।

Traveling Becomes Expensive

ये भी पढ़ें : राज्य में मनाया जा रहा है लोक पर्व हरेला, ऐसे करें पूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published.