Vrindavan Youth Stuck In Snow

Vrindavan Youth Stuck In Snow : छह फीट बर्फ में फंसा युवक, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज राजनीति रुद्रप्रयाग लाइफस्टाइल हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Vrindavan Youth Stuck In Snow : केदारनाथ धाम के सुमेरु पर्वत के पास छह फीट बर्फ में वृंदावन का युवक फंस गया। एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के जवानों ने यात्री का सकुशल रेस्क्यू किया। पीड़ित यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।

 

Vrindavan Youth Stuck In Snow

Vrindavan Youth Stuck In Snow : स्वास्थ्य में सुधार

सुमेरु पर्वत के पास बर्फ में फंसे वृंदावन के एक यात्री का एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के जवानों ने सकुशल रेस्क्यू किया। सचिन गुप्ता बृहस्पतिवार को केदारनाथ दर्शन के लिए आया था लेकिन शुक्रवार सुबह वह केदारनाथ से भैरवनाथ मंदिर की ओर जाने के बाद सीधे सुमेरु पर्वत की तरफ निकल गया और काफी दूर जाने के बाद बर्फ में फंस गया। युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन से सूचना दी जिसके बाद एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों ने युवक का सकुश्ल रेस्क्यू किया।

Vrindavan Youth Stuck In Snow

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार का कहना है कि भैरवनाथ मंदिर से ऊपर की तरफ जाने की किसी को अनुमति नहीं है लेकिन यह युवक किससे पूछकर वहां गया इसके बारे में पूछताछ की जाएगी।

 

Vrindavan Youth Stuck In Snow

 

ये भी पढ़ें : एक्टर अक्षय कुमार ने पुलिस के साथ खेला वॉलीबॉल मैच, एडीजीपी की टीम को दी मात

Leave a Reply

Your email address will not be published.