Unique Initiative For Covid Vaccination

Unique Initiative For Covid Vaccination : जिला प्रशासन की कोविड वैक्सीनेशन के लिए अनोखी पहल

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून
News Uttarakhand

Unique Initiative For Covid Vaccination : राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन की कोविड वेक्सिनेशन के लिए अनोखी पहल देखने को मिली। देहरादून के जिला अधिकारी आर राजेश कुमार की इस अनोखी पहले से जिले में बम्पर वेक्सिनेशन किया गया। लोगों में कोविड की दूसरी डोज लगाने को लेकर उत्साह देखा गया। जिलाधिकारी सभागार में कोविड की दूसरी वैक्सीन लगाने वाले लोगों के कूपन का पिटारा खोल गया। इस आयोजन में मेगा लक्की ड्राॅ के तहत देहरादून वासियों को पहला इनाम जितने वाले विजेता को हौंडा स्कूटी दी जा रही है। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेगा लक्की ड्रो के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया।

Unique Initiative For Covid Vaccination :

Unique Initiative For Covid Vaccination

क्या है ये पहल :

Unique Initiative For Covid Vaccination : दरअसल स्मार्ट सिटी परियोजना द्वारा प्रायोजित वैक्सीनेशन मेले में लोगों को कोविड-19 का दूसरा टीका लगाये जाने के साथ ही उपहार देकर सम्मानित किये जाने की अनुपम पहल की जा रही है। जिससे अभी तक दूसरी डोज लगाने वालों का 75 प्रितिशत बढ़ोतरी हुई है। कार्यक्रम के तहत 18 अक्टूबर से अब तक लाखों लोगों ने अपना टीकाकरण करवा है। हालांकि अभी बड़े स्तर पर इस आयोजन को किया जाना है ताकि जनजागरूकता हो सके और लोग सेकेंड डोज भी तय सीमा तक पूरी कर सकें।

Unique Initiative For Covid Vaccination

ये भी पढ़ें : धनतेरस पर बाजारों में बढ़ी रौनक

Leave a Reply

Your email address will not be published.