Additional SI In The State Police

Additional SI In The State Police : ग्रेड पे मामले का सीएम धामी ने निकाला हल, एडिशनल SI का नया पद बनाने के दिए निर्देश

उत्तराखंड देहरादून राजकाज राजनीति रोजगार
News Uttarakhand

Additional SI In The State Police : लंबे समय से उत्तराखंड पुलिस विभाग में चली आ रही 4600 ग्रेड पे की मांग का आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल निकाल लिया है। सीएम धामी ने समस्या का समाधान करते हुए पुलिस विभाग में एडिशनल एसआई का नया रैंक सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के आदेश जारी किए है।

 

Additional SI In The State Police

 

Additional SI In The State Police : सीएम ने निकाला हल

 

सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस विभाग में 4600 ग्रेड पे की मांग का हल निकालते हुए पुलिस विभाग में एडिशनल एसआई का नया पद सृजित करते हुए 1750 नए पद स्वीकृत करने के निर्देश दिए है। सीएम धामी का कहना है कि उनका ग्रेड पे 4200 होगा और उन्‍हें पूरा विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त हो सकेंगे।

Additional SI In The State Police

Additional SI In The State Police : बता दें कि पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबलों के 17,500 जबकि हेड कॉन्स्टेबलों के 3440 पद और एडिशनल एसआई का एक भी पद नहीं है। ऐसे में अब सीएम धामी के निर्देश पर पुलिस जवानों को समय से प्रोन्नति देने के लिए हेड कॉन्स्टेबलों रैंक के 1750 नए पद सृजित किए जांएगे।

 

Additional SI In The State Police

ये भी पढ़ें : पथरी शराब कांड के बाद दून पुलिस हुई सतर्क, एसएसपी ने दिए ये निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published.