Amit Shah Meeting: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल उत्तराखण्ड़ में चुनावी शंखनाद करेंगें। अमित शाह देहरादून में राज्य की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना और पैक्स कम्प्यूटराइजेशन का शुभारम्भ करेंगे। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राज्यभर के 950 से अधिक स्थानों पर किया जायेगा। जिसमें 650 पैक्स समितियां 13 सहकारी बैंकों के जिला मुख्यालय तथा 300 अन्य बैंक शाखाएं व 40 साइलेज वितरण केन्द्र शामिल हैं। इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से केन्द्रीय मंत्री को गंगाजली और पर्वतीय शैली के परम्परागत घर की प्रतिकृति उपहार स्वरूप दी जायेगी।
Amit Shah Meeting :
अधिकारियों को निर्देश 
Amit Shah Meeting : सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने केन्द्रीय गृह अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें में धन सिंह रावत ने अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपते हुए अपने काम पर जुट जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री का भव्य स्वागत किया जायेगा जिसकी सभी तैयारियां पूर कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय मंत्री मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना पैक्स कम्पयूटराइजेशन के शुभारम्भ अवसर पर विभागीय पत्रिका सहकार से समृद्ध का विमोचन करेंगे साथ ही दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चैक भी वितरित करेंगे।
ये भी पढ़े : कैबिनेट बैठक में लिए गए कई अहम फैसले