Baba Ramdev On Agneepath Scheme

Baba Ramdev On Agneepath Scheme : अग्नीपथ योजना पर बोले बाबा रामदेव, कहा – देश फूंक कर नहीं होती देशभक्ति

उत्तराखंड धर्म/संस्कृति मिशन २०२२ राजकाज विशेष शख्सियत हरिद्वार
News Uttarakhand

Baba Ramdev On Agneepath Scheme : केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर जहां देशभर के कई राज्यों में विरोध हो रहा है और सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। इन सबके बीच योग गुरु कहे जाने वाले बाबा रामदेव का अग्निपथ योजना को लेकर बयान सामने आया है।

Baba Ramdev On Agneepath Scheme : 

Baba Ramdev On Agneepath Scheme

योग पथ पर चलें : 

बाबा रामदेव ने अग्नीपथ योजना पर युवाओं को सलाह देते हुए कहा कि वह योग पथ पर चले और देश की संपित्त को फूकंने से देशभक्ति नहीं की जाती है साथ ही उन्होंने कहा कि आज के युवा ही योग के पथ पर चले ना कि अग्नि के और किसी भी मांग को रखने के लिए हिंसा रास्ता नहीं होता है। इसके साथ ही कहा कि जो भी योग के पथ पर चलता है उसका विरोध भी हिंसक होता है। उनके अलावा उन्होंने युवाओं से कहा कि अहिंसा से राष्ट्र के संपत्ति को बर्बाद ना करें।

Baba Ramdev On Agneepath Scheme

Baba Ramdev On Agneepath Scheme : इससे देश का नुकसान होता है और देश की संपत्तियों या गाड़ियों को जलाकर किसी भी तरह के देश सेवा नहीं हो सकती। बाबा रामदेव ने कहा कि युवाओं को धैर्य रखने की आवश्यकता है. लेकिन वह अहिंसक तरीके से विरोध ना करें और जल्द ही कुछ न कुछ समाधान जरूर निकलेगा।

Baba Ramdev On Agneepath Scheme

ये भी पढ़ें :  फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर रिलीज , मिताली राज के संघर्ष की कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published.