Bird Watching Festival

Bird Watching Festival : नैनीताल में 4 दिवसीय बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का हुआ आगाज, 7 राज्यों के वाचर्स कर रहे प्रतिभाग

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं नैनीताल राजनीति
News Uttarakhand

Bird Watching Festival : सरोवर नगरी नैनीताल में चार दिवसीय बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का आगाज हो गया है। इस फेस्टिवल में 7 राज्यों के 43 बर्ड वॉचर प्रतिभाग कर रहे है। फेस्टिवल का शुभारंभ करते हुए पद्मश्री अनूप शाह ने कहा कि वन विभाग के प्रयास से बर्ड टूरिस्म की संभावनाएं बढ़ सकती है।

 

Bird Watching Festival

 

Bird Watching Festival : बर्ड टूरिस्म की बढ़ेगी संभावनाएं

नैनीताल को पक्षियों की नई प्रजाति की खोज और बर्ड डेस्टिनेशन बनाने को लेकर नैनीताल में चार दिवसीय बर्ड वॉचिंग फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है। नैनीताज चिड़ियाघर रेंजर अजय रावत का कहना है कि वन विभाग के तत्वाधन में बर्ड सर्वे का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इस फेस्टिवल में 7 राज्यों के 43 बर्ड वॉचर प्रतिभाग कर रहे है जो अगले चार दिनों तक 22 ट्रैक पर पक्षियों की प्रजातियों को कैमरे में कैद करेंगे।

Bird Watching Festival

बता दें कि जून में आयोजित बर्ड सर्वे में देशभर से आए बर्ड वॉचरों ने 201 पक्षी की प्रजातियों को रिकॉर्ड किया था।

 

Bird Watching Festival

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी में बनेगा भारत का पहला एस्ट्रो पार्क कम साइंस सिटी, 15 एकड़ जमीन हुई चिह्नित

Leave a Reply

Your email address will not be published.