Brothers Drowned In Sharda River

Brothers Drowned In Sharda River : शारदा नदी में डूबे दो सगे भाई, दर्शन के लिए पूर्णागिरि धाम आए

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं चम्पावत धर्म/संस्कृति पर्यटन हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Brothers Drowned In Sharda River : पूर्णागिरि क्षेत्र में सेल्फी लेना दो सगे भाइयों को भारी पड़ गया। सेल्फी लेने के चक्कर में दो सगे भाई शारदा नदी में डूब गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।

 

Brothers Drowned In Sharda River

Brothers Drowned In Sharda River : सेल्फी ले रहे थे दोनों

चंपावत में सेल्फी लेते समय दो सगे भाई शारदा नदी में डूब गई है। बताया जा रहा है कि चंपावत ठूलीगाढ़ के पास हुए हादसे में यूपी के आंवला से दो भाई पूर्णागिरी धाम के दर्शन करने के लिए आए थे लेकिन नदी के किनारे पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी लेने के दौरान दोनों भाई शारदा नदी में डूब गए।

Brothers Drowned In Sharda River

जब एक भाई का संतुलन बिगड़ गया तो दूसरा भाई उसे बचाने के चक्कर में डूब गया। ऐसे में अब पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की खोजबीन कर रही है।

 

Brothers Drowned In Sharda River

 

ये भी पढ़ें : चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, चमोली जिला पंचायत सदस्य बीजेपी में शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published.