Classes Will Start In New State Colleges

Classes Will Start In New State Colleges : प्रदेश के नये राजकीय महाविद्यालयों में शुरू होंगी कक्षाएं

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून
News Uttarakhand

Classes Will Start In New State Colleges : प्रदेश में नए नौ राजकीय महाविद्यालयों में इसी सत्र से कक्षाएं शुरू कर दी जायेगी। शासन से सभी नये महाविद्यालयों के संचालन के लिए नोडल अधिकारी प्रभारी और प्राचार्यां की तैनाती कर दी गई है। इन सभी कि प्रवेश प्रक्रिया शुरू करते हुए आगामी 5 नवम्बर तक जारी रखने के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि इन नये महाविद्यालयों में इसी सत्र से कक्षाओं का संचालन शुरू किया जा सके।

Classes Will Start In New State Colleges

Classes Will Start In New State Colleges :

महाविद्यालयों को निर्देश :

Classes Will Start In New State Colleges : निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. पी. के. पाठक ने बताया कि सभी नए प्रभारी प्राचार्यों को अपने तैनाती स्थल पर शीघ्र योगदान देने और महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि जिन महाविद्यालयों में जो विषय खोले गये हैं। उन में छात्र-छात्राएं सीधे प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों के साथ ही संबंधित प्राभारी प्राचार्यों को प्रार्थना पत्र जमा करना होगा। डॉ. पाठक ने बताया कि महाविद्यालयों में शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कार्मिकों की तैनाती भी एक माह के भीतर कर दी जायेगी।

ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने लोक कलाकारों से की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published.