Harish Rawat Eating Mulberry

Harish Rawat Eating Mulberry : हरीश रावत का नाश्ता बना शहतूत फल, लोगों को बताए फायदे

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल विशेष हेल्थ बुलेटिन
News Uttarakhand

Harish Rawat Eating Mulberry : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समय-समय पर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाते हुए दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अब उत्तराखंड के स्थानीय फल शहतूत के फायदे लोगों को बताए हैं।

Harish Rawat Eating Mulberry

Harish Rawat Eating Mulberry : वीडियो किया शेयर

Harish Rawat Eating Mulberry

दरअसल हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जिसमें वह शहतूत यानी कि मलबरी का आनंद उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं वीडियो में हरीश रावत यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि इस फल से तो आप परिचित होंगे ही ये शहतूत यानी की मलबरी फल है जो कि बहुत स्वादिष्ट होता है और अगले कुछ दिनों तक यही मेरे सुबह का नाश्ता रहने वाला है बता दें कि इससे पहले भी हरीश रावत आम, नींबू, रायता, मंडवा पार्टी के जरिए उत्तराखंड के खानपान को बढ़ावा देते हुए दिखाई दे चुके हैं।

Harish Rawat Eating Mulberry :

Harish Rawat Eating Mulberry

यह भी पढ़े : चारधाम यात्रा में इस साल से शुरु ​होगा टोकन सिस्टम

Leave a Reply

Your email address will not be published.