Challan For Removing Bike

Challan For Removing Bike : बंद फाटक से बाइक निकालने पर चालान, व्यापारियों का हंगामा

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल नैनीताल पर्यटन मिशन २०२२ राजकाज
News Uttarakhand

Challan For Removing Bike : हल्द्वानी शहर के लालकुआं रेलवे स्टेशन पर बंद रेलवे फाटक से बाइक निकालने पर आरपीएफ और व्यापारियों में झड़प हो गई है। जिसके बाद कई घंटों तक हंगामा चलता रहा जिसके बाद व्यापारियों ने विरोध करते हुए दुकानें बंद करने की चेतावनी दे दी।

Challan For Removing Bike :

Challan For Removing Bike

व्यापारियों का हंगामा : 

लालकुआं में बंद रेलवे फाटक से बाइक निकालने पर आरपीएफ और स्थानीय व्यापारियों में जमकर झड़प हुई और इसके बाद आरपीएफ ने युवक की बाइक का चालान करते हुए कार्यवाही की। तो आईपीएस पर की गई कार्यवाही के विरोध में व्यापारियों ने दुकानें बंद करने की चेतावनी दी। दरअसल बंद रेलवे फाटक से एक व्यापारी अपनी बाइक निकाल रहा था और गेट पर तैनात आरपीएफ महिला कर्मी ने उसका चालान करने की कार्यवाही शुरू की तो उसके बाद हंगामा मच गया। कई व्यापारी मौके पर पहुंच गए और चालान करने का विरोध करने लगे।

Challan For Removing Bike

Challan For Removing Bike : जहां व्यापारियों ने रेलवे प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया और लगभग 1 घंटे तक रेलवे फाटक पर हंगामा चलता रहा। हालांकि इन सबके बाद आरपीएफ के भी कई सैनिक मौके पर पहुंचे और बाइक का चालान करते हुए कार्यवाही की गई।

Challan For Removing Bike

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस विभाग को मिले 23 उपनिरीक्षक , पुलिस संचार विभाग से पास आउट

Leave a Reply

Your email address will not be published.