Cloudburst Disaster In dehradun

Cloudburst Disaster In dehradun : आफत की बारिश की बीच सीएम धामी बुलडोजर पर चढ़े

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पर्यटन
News Uttarakhand

Cloudburst Disaster In dehradun : उत्तराखंड में आफत की बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रदेश की कई जगहों से बादल फटने की सूचना मिल रही है। वहीं देहरादून के रायपुर में सरखेत गांव के पास बादल फटने से भारी नुकसान पहुंचा है।

Cloudburst Disaster In dehradun : Cloudburst Disaster In dehradun

राहत बचाव कार्य :

रायपुर में बादल फटने के बाद एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम में राहत बचाव कार्य के लिए पहुंच गई है साथ ही कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचा दिया गया है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी आपदा का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान सीएम धामी बुलडोजर पर चढ़कर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। सीएम धामी मालदेवता के पास प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ बुलडोजर पर चढ़कर स्थिति का जायजा लिया।

Cloudburst Disaster In dehradun

Cloudburst Disaster In dehradun : इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है और अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश के साथ ही सभी लोगों से नदी और बहाव क्षेत्र की तरफ न जाने की अपील भी की।

Cloudburst Disaster In dehradun

 

ये भी पढ़ें : मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, जनजीवन अस्त व्यस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published.