Cm Dhami Inaugurated Vaisakhi Fair

Cm Dhami Inaugurated Vaisakhi Fair : बैसाखी मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ, प्रेम और भाईचारे का दिया संदेश

उत्तराखंड उधमसिंह नगर गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Cm Dhami Inaugurated Vaisakhi Fair : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा आयोजित बैसाखी मेले का शुभारंभ किया। पंजाबी महासभा ने सीएम को पगड़ी पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया। सीएम धामी ने सभी को बैसाखी की बधाई देते हुए प्रेम और भाईचारे का संदेश भी दिया।

 

Cm Dhami Inaugurated Vaisakhi Fair

Cm Dhami Inaugurated Vaisakhi Fair : त्यौहार लाते हैं इंद्रधनुषीय रंग

बैसाखी मेले में सीएम धामी ने शिरकत करते हुए सभी को बैसाखी की लख लख बधाई देते हुए गुरुदेव से प्रार्थना की कि यह त्योहार सभी के जीवन में तरंग, उमंग और सृजन लेकर आए। उन्होंने कहा कि बैसाखी का त्योहार विशेष महत्व रखता है इस दिन सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह साहब ने खालसा पंथ की स्थापना की थी और यह खुशियों का पर्व है सभी लोगों में प्रेम एवं भाई चारों को मजबूती प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि बैसाखी सामाजिक, आर्थिक व्यवस्था में खेती किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका याद दिलाता है।

Cm Dhami Inaugurated Vaisakhi Fair

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले हमारी लोक सांस्कृतिक और लोक परंपराओं को बढ़ावा देने का काम करते है और यह हमारे जीवन में इंद्रधनुषीय रंग लाते हैं और खुशियां देते हैं।

 

Cm Dhami Inaugurated Vaisakhi Fair

 

ये भी पढ़ें : दो पक्षों के युवकों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.