Uttarakhand Jawan Martyred In Nagaland

Uttarakhand Jawan Martyred In Nagaland : नागालैंड में उत्तराखंड का एक और जवान हुआ शहीद

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून
News Uttarakhand

Uttarakhand Jawan Martyred In Nagaland : देवभूमि उत्तराखंड में नए साल के जश्न के साथ ही दुःख भी आया है। नागालैंड में राज्य का एक और जवान शहीद हो गया है। जहां जवान के परिवार में जश्न की तैयारी चल रही थी। वहीं इस खबर को सुनने के बाद पूरा परिवार शोक मेें डूब गया है।

Uttarakhand Jawan Martyred In Nagaland

शोक में परिवार :

Uttarakhand Jawan Martyred In Nagaland : राजधानी देहरादून के गोरखा राइफल में तैनात हवलदार प्रदीप थापा नागालैंड में शहीद हो गये हैं। शहीद प्रदीप थापा देहरादून के रहने वाले थे। वहीं अब परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। शहीद हवलदार प्रदीप थापा 39 साल के थे और परिवार में पत्नी सुजाता थापा के साथ दो बेटियां और एक बेटा है।

Uttarakhand Jawan Martyred In Nagaland : 

Uttarakhand Jawan Martyred In Nagaland

सीएम ने जताया दुःख : 

Uttarakhand Jawan Martyred In Nagaland : वहीं प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद जवान की शहादत पर गहरा दुःख जताते हुए लिखा हैं कि “नागालैंड में मां भारती की सेवा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अनारवाला, देहरादून के हवलदार प्रदीप थापा जी को मेरा शत्-शत् नमन। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं और श्री थापा जी के इस बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।”

Uttarakhand Jawan Martyred In Nagaland

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, महंगाई—बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों के खिलाफ किया सांकेतिक उपवास

Leave a Reply

Your email address will not be published.