CM Dhami Meets Ashwini Vaishnav

CM Dhami Meets Ashwini Vaishnav : सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, जताया आभार

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल देहरादून मिशन २०२२ राजकाज विशेष शख्सियत
News Uttarakhand

CM Dhami Meets Ashwini Vaishnav  : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं और उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेश में मोबाइल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए बीएसएनएल के 1206 मोबाइल टावर की स्वीकृति पर उनका आभार व्यक्त किया।

CM Dhami Meets Ashwini Vaishnav : 

CM Dhami Meets Ashwini Vaishnav

जनशताब्दी का अनुरोध : 

सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से टनकपुर-देहरादून के बीच एक जनशताब्दी रेल सेवा शुरू करने का अनुरोध किया साथ ही रुड़की देवबंद रेल परियोजना में शेष अंशदान की राशि भुगतान करने से राज्य सरकार को मुक्त करने का आग्रह भी किया। इसके साथ ही टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन को नेरोगेज के स्थान पर ब्रोडगेज बनाये जाने, हरिद्वार-देहरादून रेल लाइन को डबल लेन बनाने हर्रावाला रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण, ऋषिकेश -उत्तरकाशी रेल लाइन और किच्छा-खटीमा रेल लाइन के निर्माण के लिए भी अनुरोध किया।

CM Dhami Meets Ashwini Vaishnav

CM Dhami Meets Ashwini Vaishnav  : इसके अलावा सीएम धामी ने कुमाऊं और गढ़वाल की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए टनकपुर- देहरादून मार्ग पर एक जनशताब्दी रेल को संचालित करने का आग्रह केंद्रीय मंत्री से किया।

 

ये भी पढ़ें : इस्तीफे के बाद आयोग के अध्यक्ष ने विजिलेंस पर उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published.