Diploma Engineer Against The Govt

Diploma Engineer Against The Govt : सरकार के खिलाफ अक्रामक हुए डिप्लोमा इंजीनियर, नई भर्ती में ग्रेड पे डाउन को लेकर विरोध

विशेष उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देवभूमि पोलखोल नैनीताल राजकाज रोजगार
News Uttarakhand

Diploma Engineer Against The Govt : राज्य सरकार द्वारा कनिष्ठ अभियंता की नई भर्ती में ग्रेड पे डाउन के फैसले के बाद प्रदेश के सभी डिप्लोमा इंजीनियर ने अब सरकार के खिलाफ अक्रामक रूख अपना लिया है।

Diploma Engineer Against The Govt :

Diploma Engineer Against The Govt

इतना ही नहीं इसको लेकर हल्द्वानी में उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी डिप्लोमा अभियंता अब काला फीता बांधकर डाउन ग्रेड वेतन के फैसले का विरोध करेंगे और साथ ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी सौंपेंगे।

Diploma Engineer Against The Govt

Diploma Engineer Against The Govt : डिप्लोमा इंजीनियर का साफ तौर पर कहना है कि इस पर अगर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वो हड़ताल पर बैठने के लिए बाध्य होंगे। बता दें कि कैबिनेट बैठक में नई भर्ती को लेकर ग्रेड पे डाउन करने का फैसला लिया गया है।

Diploma Engineer Against The Govt

ये भी पढ़ें :  सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात, जताया आभार

Leave a Reply

Your email address will not be published.