Cm Dhami On Apple Production

Cm Dhami On Apple Production : सीएम धामी ने ली उद्यान विभाग की समीक्षा, सेब और कीवी की खेती को दिया जाएगा बढ़ावा

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून पर्यटन राजनीति रोजगार लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Cm Dhami On Apple Production : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में राज्य में सेब की खेती एवं कीवी की खेती को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई।

 

Cm Dhami On Apple Production

Cm Dhami On Apple Production : किसानों को दे प्रशिक्षण

बैठक मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिमाचल की भांति हमारे प्रदेश का किसान भी सेब एवं कीवी उत्पादन में अग्रणी बने और उनकी आर्थिकी बढ़े, इसके लिये प्रदेश में सेब उत्पादक क्षेत्रों के चिन्हीकरण, भूमि की उत्पादन क्षमता अच्छी किस्म की पौधों की किसानों तक उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। सीएम ने कहा कि हमारा किसान रोजगार देने वाला भी बने, इस दिशा में कारगर ढंग से कार्य होना चाहिये।

Cm Dhami On Apple Production

उन्होंने इसके लिये किसानों को प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें जागरूक करने पर भी ध्यान देने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 2030 तक बागवानी क्षेत्र में 3 हजार करोड़ की आय का लक्ष्य तो रखा है लेकिन इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये वर्षवार उत्पादन क्षमता के निर्धारण पर हमें ध्यान देना होगा।

 

Cm Dhami On Apple Production

 

ये भी पढ़ें : नाथूराम गोडसे पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का बयान, असली देशभक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published.