Most Festivals In January Month

Most Festivals In January Month : जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में मनाए जाएंगे ये त्यौहार, ​महत्व है बेहद खास

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं धर्म/संस्कृति विशेष
News Uttarakhand

Most Festivals In January Month : भारत को त्योहारों का देश कहा गया है और इन्हीं त्योहारों में से कुछ त्योहार जनवरी के माह में भी आते हैं जिन्हें धूमधाम से मनाया जाता है जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में कई ऐसे व्रत और त्योहार है जिन्हें मनाने की अपने ही विशेष परंपरा है |

Most Festivals In January Month

13 जनवरी को मनाई जाती है लोहड़ी : 

Most Festivals In January Month : जनवरी के साथ ही नए साल की शुरुआत हो जाती है और इस नए साल की शुरुआत के साथ ही कई ऐसे त्यौहार हैं जो जनवरी माह में आते हैं और इन त्योहारों को धूमधाम से मनाया जाता है इन्हीं त्योहारों में से एक त्यौहार लोहड़ी का भी है जिसे पंजाबी लोग 13 जनवरी को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं इस दिन नई फसल की खुशी में लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है जिसमें लकड़ियों के ढेर को जलाकर उसकी पूजा की जाती है साथ ही जलती अग्नि में गेहूं की बालियां, मूंगफली, रेवड़ी आदि डाली जाती है और बाद में उसे प्रसाद के रूप में बांटा जाता है

Most Festivals In January Month : 

Most Festivals In January Month

मकर सक्रांति के दिन खिचड़ी खाने का है खास महत्व : 

Most Festivals In January Month : जनवरी के माह में मकर संक्रांति के पर्व को भी धूमधाम से मनाया जाता है 15 जनवरी को मनाए जाने वाले मकर सक्रांति पर्व के दिन खिचड़ी बनाने का बड़ा महत्व है इस दिन सभी अपने घरों में खिचड़ी बनाते हैं साथ ही भगवान को भोग लगाकर खिचड़ी को प्रसाद रूपेण ग्रहण किया जाता हैं। इस दिन दक्षिण भारत में पोंगल, असम में बीहू और उत्तरायण जैसे त्यौहार भी मनाए जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन खरमास का समापन हो जाता है और इस दिन से मांगलिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है |

Most Festivals In January Month

ये भी पढ़ें : बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो का फैन्स को जन्मदिन पर तोहफा

Leave a Reply

Your email address will not be published.