Cm Dhami On Kedarnath Registration : चारधाम यात्रा में बाबा केदार के दर्शन के लिए जहां श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। तो वहीं मौसम विभाग के मौसम खराब रहने के पूर्वानुमान के चलते केदारनाथ धाम में नए पंजीकरण पर 25 मई तक रोक लग गई है। सीएम धामी का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 25 मई तक नए पंजीकरण पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है।
Cm Dhami On Kedarnath Registration : मौसम सुधार के बाद हटेगी रोक
केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद सरकार ने दर्शन के लिए नए पंजीकरण पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगोत्री,यमुनोत्री और बद्रीनाथ धाम में यात्रा सुचारू रूप से चल रही है केवल केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण पर रोक लगाई गई है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनकी सुविधा को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है जैसे ही मौसम में सुधार होगा सरकार पंजीकरण से रोक हटा देगी।
ये भी पढ़ें : जी 20 से जुड़े कार्य 20 मई तक करने होंगे पूरे, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अफसरों को दिए निर्देश