Preparations For G20 Meetings

Preparations For G20 Meetings : जी 20 से जुड़े कार्य 20 मई तक करने होंगे पूरे, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अफसरों को दिए निर्देश

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून पर्यटन राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल विशेष
News Uttarakhand

Preparations For G20 Meetings : शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अफसरों को नरेंद्रनगर में प्रस्तावित जी-20 बैठक से जुड़े कार्य 20 मई तक पूरे करने निर्देश दिए हैं। शहरी विकास निदेशालय देहरादून में हुई बैठक में मंत्री ने जी-20 से जुड़े निकायों में चल रहे कार्यों की जानकारी मांगी।

 

Preparations For G20 Meetings

Preparations For G20 Meetings : नोडल अफसर की तैनाती

ऋषिकेश में आयोजित होने जा रही जी 20 को लेकर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि जी 20 से जुड़े सभी कार्य 20 मई तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने शहरी विकास विभाग के साथ ही नगर निगम, नगर पालिका और पंचायतों को सड़क, पेयजल, स्ट्रीटलाइट और जानकी सेतु आदि कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

Preparations For G20 Meetings

उन्होंने निकायों में सफाई पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कई निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं जबकि कुछ का काम जल्द पूरा होने की स्थिति में है। मंत्री ने कार्यों की मॉनीटरिंग को नोडल अफसर की तैनाती के भी निर्देश दिए।

 

Preparations For G20 Meetings

 

ये भी पढ़ें : लैंड जिहाद पर सीएम धामी के तेवर तल्ख, अवैध अतिक्रमणकारियों को दी चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published.