Danger Of Dengue

Danger Of Dengue : डेंगू से बचाव के लिए नगर पालिका प्रशासन का प्रयास

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं पौड़ी गढ़वाल
News Uttarakhand

Danger Of Dengue : पौड़ी में बरसाती दौर के बाद डेंगू का खतरा भी यहां बढ़ने लगा है। ऐसे में डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर पालिका प्रशासन ने शहर में एतियात बरतने शुरू कर दिए हैं।

Danger Of Dengue:  Danger Of Dengue डेंगू की दस्तक :

शहर में हर दिन पालिका के कार्मिको द्वारा फॉगिंग की जा रही है, जिससे शहर में डेंगू की दस्तक न हो पाए। शहर के मुख्य बाजार से लेकर सभी वार्डो में फॉगिंग मशीन के जरिये हर दिन फॉगिंग करवाई जा रही है साथ ही आम जन से नगर पालिका प्रशासन ने अपील की है कि वे अपने आस पास गन्दा पानी जमा न होने दें। Danger Of Dengue

Danger Of Dengue :  हालाँकि अब तक डेंगू का कोई भी केसं जिले में नहीं आया है। लेकिन डेंगू से बचाव और इसकी रोकथाम के लिए पूरे प्रयास शहर में तत्परता से किये जा रहे हैं। Danger Of Dengue

 

ये भी पढ़ें : रक्षाबंधन को लेकर संशय हुआ खत्म, इस समय बांधें राखी

Leave a Reply

Your email address will not be published.