Dgp Book Cyber Encounters

Dgp Book Cyber Encounters : साइबर एनकाउंटर्स पुस्तक का विमोचन, सीएम धामी ने की लेखकों की सराहना

उत्तराखंड गढ़वाल/कुमाऊं देहरादून राजकाज राजनीति लाइफस्टाइल
News Uttarakhand

Dgp Book Cyber Encounters : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड देहरादून स्थित सेंट जोसेफ एकेडमी में साइबर एनकाउंटर्स पुस्तक का विमोचन किया। डीजीपी अशोक कुमार और पूर्व डी.आर.डी.ओ वैज्ञानिक ओ.पी. मनोचा ने यह पुस्तक लिखी है। सीएम धामी ने लेखकों की सराहना करते हुए कहा कि साइबर एनकाउंटर पुस्तक सत्य घटनाओं पर आधारित है।

 

Dgp Book Cyber Encounters

Dgp Book Cyber Encounters : सत्य घटनाओं पर आधारित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पुस्तक बहुत महत्वपूर्ण विषय पर लिखी गई है। इसके लिए उन्होंने दोनों लेखकों एवं प्रभात प्रकाशन के प्रयासों की सराहना की। साइबर एनकाउंटर साइबर अपराधों का विश्लेषण करती व सत्य घटनाओं पर आधारित है, इससे साइबर अपराधों से बचने में पाठकों को बहुत मदद मिलेगी ।

Dgp Book Cyber Encounters

उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में जहां एक ओर सच्ची घटनाओं का जिक्र करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है, वहीं दूसरी ओर पुस्तक मनोरंजक भी है। पुस्तक का एक-एक पृष्ठ लोगों को साइबर क्राइम से बचाव के लिए प्रेरित करने का कार्य करेगा।

 

Dgp Book Cyber Encounters

 

ये भी पढ़ें : मेराथन थैंक्यू मोदी जी फॉर जी 20 समिट का आयोजन, सीएम धामी ने की शिरकत

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.